ऑनलाइन तारीख पर वकील गटक रहा था बीयर , आग बबूला हुए जज ,तुरंत लिया यह एक्शन….
डिजिटल डेस्क
यमुना टाइम्स ।
गुजरात हाइकोर्ट की सुनवाई के दौरान ऑनलाइन वर्चुअल जुड़े एक वकील महोदय बीयर गटकते हुए नजर आए तोजत साहब का चेहरा गुस्से से लाल हो गया और उन्होंने तुरंत इस पर एक्शन लिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार वकील साहब बीयर के घूंट लगाने के साथ कोर्ट में जज के सामने दलील दे रहे थे। बीयर गटकते हुए वकील का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वकील पर जज साहब द्वारा एक्शन भी लिया गया है। बीयर पीने वाले सीनियर वकील का नाम भास्कर तन्ना है। जो वीडियो सामने आया है उसमें हाईकोर्ट की सुनवाई चल रही है। पूरा कोर्ट रूम वकीलों और लोगों से भरा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जज साहब मामले की सुनवाई कर रहे हैं।
वीडियो में आगे देखने में आता है कि सुनवाई के दौरान जज साहब के सामने अपनी स्क्रीन पर मौजूद सीनियर वकील भास्कर तन्ना बैठे हुए हैं और इसी दौरान वह अचानक एक ग्लास उठाते हैं। जिसमें बीयर भरी होती है और वह बीयर का घूंट लगाने लगते हैं। जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह जाते हैं। वहीं जब जज साहब की इस सब पर नजर पड़ती है तो जज साहब को गुस्सा आ जाता है और इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए सीनियर वकील भास्कर तन्ना के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने का आदेश दे देते है।
जज साहब ने इस हरकत को अत्यंत आपत्तिजनक व्यवहार करार देते हुए सीनियर वकील भास्कर तन्ना को अगले आदेश तक अपनी बेंच के सामने वर्चुअल मोड में सुनवाई के लिए पेश होने से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही यह आदेश मुख्य न्यायाधीश को भेजने की बात कही है ताकि अगर अनुमति मिले तो दूसरी सभी बेंच को लेकर भी यह कार्रवाई की जाये। क्योंकि एक सीनियर वकील की यह हरकत स्वीकार योग्य कतई नहीं है। इससे एक गलत संदेश गया है।आदेश में कहा गया है कि, भास्कर तन्ना एक सीनियर वकील हैं। उन्हें अपने पद की गरिमा और हाईकोर्ट की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए था। क्योंकि एक वरिष्ठ वकील से समाज और जूनियर वकीलों को आदर्श मिलने की अपेक्षा होती है, लेकिन इस तरह की हरकत से पूरे संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचती है। आदेश में आगे वीडियो को सेव रखने और इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। इसके साथ ही तन्ना को नोटिस जारी किया गया है। यह घटना 26 जून की बताई जा रही है।