यमुनानगर में प्रदूषण अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

इस खबर को सुनें

ब्रेकिंग न्यूज़ |

यमुना टाइल्स ब्यूरो

यमुनानगर ( राकेश भारतीय) यमुनानगर में विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक प्रदूषण अधिकारी दिव्या को ₹10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस की इस अचानक रेड से पूरे प्रदूषण नियंत्रण विभाग में हड़कंप मच गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई रिंकू नामक व्यक्ति की शिकायत पर की गई। शिकायत में आरोप था कि अधिकारी द्वारा किसी कार्य/अनुमति के बदले रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत सत्यापन के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और आरोपी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे