यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर ( राकेश भारतीय ) छोटा बच्चा जान के हमसे ना टकराना रे… नमक गीत की पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए
होली हार्ट हाई स्कूल, यमुनानगर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल में आयजित
जूनियर साइंस एक्सिबिशन में यूकेजी से पांचवी तक के बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाए, जैसे कि सोलर एनर्जी, फूड चेन, सेंस ऑर्गन, एयर पोल्यूशन , कलर थेरेपी, लाइट रिफ्लेक्शन आदि ।
विद्यालय में नौनिहालों ने अपने बनाए गए मॉडल पर भी विस्तार से बताया। जो भी किसी भी मॉडल के विषय में पुस्तक बच्चे खूबसूरती और स्पष्ट उत्तर देते।
मुख्य अतिथि एसके नरुला नहीं बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। जजमेंट टीम में साइंस एक्सपर्ट श्री रवि शर्मा, मैडम ट्विंकल बजाज और मैडम हिमानी रियाल शामिल थे। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे और उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र आहूजा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें फोन और टीवी की बुरी लत से बचाने में मदद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के इवेंट्स वर्ष भर होते रहने चाहिए ताकि बच्चों का मानसिक विकास हो और शिक्षा में रुचि बनी रहे।जूनियर साइंस एक्सिबिशन में कुल सैंतालीस टीम्स ने भाग लिया था। इन टीम्स ने विभिन्न विषयों पर मॉडल्स बनाए और अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक ज्ञान का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में, स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका चावला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों को पुरस्कार दिए।