आपसी विवाद में हुई लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत

इस खबर को सुनें

आपसी विवाद में हुई लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत

राकेश भारतीय, यमुनानगर:
दो पक्षों में हुई लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा और पुलिस प्रशासन पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया।
बता दे कि 11 मार्च को हुए आपसी विवाद को लेकर जहां दो गुटों में लड़ाई झगड़े के चलते मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए । वंही लड़ाई के दौरान एक व्यक्ति को गम्भीर रुप से चोट आ जाने से पीजीआई रेफर किया गया , जिसकी इलाज के दौरान
मौत हो गई ।
मौत के पश्चात परिजन भड़क उठे और मृतक के परिजनों ने डेड बॉडी को रोड पर रखकर जाम लगा दिया । परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई न करने के चलते दूसरे पक्ष को गिरफ्तार नही किया गया , इसलिए उन्होंने रोड जाम किया है । वह तब तक यहां पर रोड जाम रखेंगे , जब तक आरोपियों को अरेस्ट नही किया जाता । जिसके चलते पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा जिसके बाद परिजन व अन्य ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। गांव बासातियाँ वाले में दो परिवारों में आपसी विवाद को लेकर यह झगड़ा हुआ था।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे