यमुनानगर सहित भिवानी जींद में कर रहे थे वन टू का फोर

इस खबर को सुनें

 

यमुना टाइम्स ब्यूरो­

यमुनानगर /भिवानी:-अक्षय कुमार की मशहूर हिंदी फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर नकली भर्ती कर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने लिया गिरफ्त में

फर्जी वैबसाईट के माध्यम से फॉर्म भरवाकर, पेपर लेकर, इंटरव्यू लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे करवाते थे ठगी

एरिया इंस्पेक्टर, फील्ड सुपरवाईजर, एमपीएस पदों 25 को दी तैनाती, इन्ही में एक युवा को शक होने पर पकड़े गए नकली नियोक्ता

 

नौकरी के नाम पर दो से चार लाख रूपये प्रति कैंडीडेट होती थी उगाही

शगुन ग्रामीण हैल्थ एंड फैमिली काउंसिल के नाम से बना रखा था विभाग : साईबर सैल इंस्पेक्टर विकास

यमुनानगर ही नहीं बल्कि भिवानी व जींद में बना रखे थे ऑफिस, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के पंजीकरण के नाम पर चुने गए युवाओं से करवाते थे ग्रामीण क्षेत्रों में ठगी

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, लडकी सम्मान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के नाम पर होती थी ठगी

गिरोह के सदस्यों से एक लाख 57 हजार रूपये नगद, इनके खातों में एक लाख 21 हजार रूपयों को फ्रीज किए, दो चांदी के सिक्के व दो अंगुठियां, कंप्यूटर, 13 मोबाईल, 11 पासबुक, 11 एटीएम, 43 रजिस्टर, 8 पैमेंट स्लिप बरामद

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे