दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत

इस खबर को सुनें

कमरे में जला रखी थी कोयले की अंगीठी, दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत

यमुना टाइम्स ब्यूरो
कुरुक्षेत्र। जिले में एक दर्दनाक हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ठंड से बचने के लिए मजदूरों ने कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी जला रखी थी। देर रात अंगीठी से निकली जहरीली गैस के कारण सभी मजदूरों का दम घुट गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा खोलने पर सभी मजदूर बेहोशी की हालत में पड़े मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। सभी मजदूर दूसरे राज्य के रहने वाले थे और यहां काम के सिलसिले में रह रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
प्रशासन ने लोगों से बंद कमरों में अंगीठी या कोयले के इस्तेमाल से बचने की अपील की है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे