सरकार ने कमेटियां की गठित यमुनानगर में राकेश त्यागी को बड़ी जिम्मेदारी

इस खबर को सुनें

BREAKING NEWS

 

यमुना टाइम्स ब्यूरो

चंडीगढ़ (राकेश भारतीय)

भारतीय जनता युवा मोर्चा से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े राकेश त्यागी को लंबे समय के बाद  पार्टी ने मार्केट कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। राकेश त्यागी जहां पार्षद रहे हैं वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से जुड़े श्री त्यागी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े रहे है।

 

 

सरकार ने मार्केट कमेटियों का किया गठन

22 जिलों की सभी मार्केट कमेटी के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन हुए नियुक्त

*अंबाला*

अंबाला सिटी मार्केट कमेटी में जसविंदर सिंह चेयरमैन और गुलशन कुमार बने वाइस चेयरमैन

न्नयौला मार्केट कमेटी में गुरचरण सिंह चेयरमैन और योगेन्द्र मोहन बने वाइस चेयरमैन

साहा मार्केट कमेटी के चेयरमैन जसमेर सिंह और मनजीत सिंह वाइस चेयरमैन बनाए गए

बरारा मार्केट कमेटी में कुलराज चेयरमैन और देवेंद्र बंसल वाइस चेयरमैन नियुक्त हुए

शहज़ादपुर मार्केट कमेटी के चेयरमेन गोपाल मित्तल और जगदीप सिंह वाइस चेयरमैन होंगे

नारायणगढ़ मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र राणा और वाइस चेयरमैन भूषण अग्रवाल होंगे

अंबाला कैंट मार्केट कमेटी में बलविंदर सिंह चेयरमैन और सुरेंद्र भाटिया वाइस चेयरमैन बने

*भिवानी*

बहल मार्केट कमेटी में रवि महमिया चेयरमैन और रामचंद्र टांडी वाइस चेयरमैन बने

जुई मार्केट कमेटी में मीर सिंह चेयरमैन और दीपक वाइस चेयरमैन बने

लोहारू मार्केट कमेटी के संजय नेहरा चेयरमैन और सुभाष सैनी वाइस चेयरमैन बने

सिवानी मार्केट कमेटी के चेयरमैन संजय राहड और पुजा रानी वाइस चेयरमैन बनी

तोशाम मार्केट कमेटी में चरणदेव मेहचा चेयरमैन और सचिन वाइस चेयरमैन बने

भिवानी मार्केट कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लालऔर संजय मेहता वाइस चेयरमैन होंगे

बवानीखेड़ा मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार और पतराम वाइस चेयरमैन होंगे

*चरखी दादरी*

चरखी दादरी मार्केट कमेटी के चेयरमेन सतेन्द्र परमार और मोहन लाल प्रधान वाइस चेयरमैन होंगे

*झज्जर*

झज्जर मार्केट कमेटी के चेयरमैन सत्यवीर सिंह और जसबीर सिंह वाइस चेयरमैन बने

बहादुरगढ़ मार्केट कमेटी के चेयरमैन विनोद कौशिक और प्रदीप गुप्ता वाइस चेयरमैन होंगे

बेरी मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र शर्मा और अशोक गोयल वाइस चेयरमैन होंगा।

*पलवल*

पलवल मार्केट कमेटी के चेयरमेन पंकज विरमानी और वाइस चेयरमैन संदीप गोयल होंगे

होडल मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगमेंदर सिंह और वाइस चेयरमैन पवन शर्मा नियुक्त किए गए

हथीन मार्केट कमेटी के चेयरमेन देवी सिंह डागर और वाइस चेयरमैन राकेश गर्ग होंगे

हसनपुर मार्केट कमेटी के चेयरमैन राम बैंसला और पवन पुनिया वाइस चेयरमैन होंगे

*सिरसा*

डिंग मार्केट कमेटी के चेयरमैन रविंदर सिंह और वाइस चेयरमैन मनोज कुमार खुराना होंगे

ऐलनाबाद मार्केट कमेटी के चेयरमैन भगवान सिंह और वाइस चेयरमैन चन्द्र प्रकाश नियुक्त किए गए

रानियां मार्केट कमेटी के चेयरमैन ललित मोहन पोपली और वाइस चेयरमैन स्वर्ण सिंह अभोली नियुक्त किए गए

सिरसा मार्केट कमेटी के चेयरमैन इंदरपाल और जनक राज शेरपूरा वाइस चेयरमैन नियुक्त किए गए

*पंचकुला*

बरवाला मार्केट कमेटी के चेयरमैन देशराज को पोसवाल और अक्षय कुमार कौशल वाइस चेयरमैन होंगे

पंचकुला मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा और ओमप्रकाश सिंगला वाइस चेयरमैन होंगे

रायपुरानी मार्केट कमेटी के चेयरमेन पंचराम और अरविंद सिंगला वाइस चेयरमैन होंगे

*नूंह*

नूंह मार्केट कमेटी के चेयरमैन चेतराम और वाइस चेयरमैन थान सिंह होंगे

पुन्हाना मार्केट कमेटी के चेयरमैन महादेव पटेल और संजय गर्ग वाइस चेयरमैन होंगे

फ़िरोज़पुर झिरका मार्केट कमेटी के चेयरमैन महावीर सैनी और तेजपाल वाइस चेयरमैन होंगे

तावड़ू मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश यादव और प्रेम सैनी वाइस चेयरमैन होंगे

*यमुनानगर*

साढौरा मार्केट कमेटी के चेयरमैन नवीन कुमार और सुनीता गर्ग नियुक्त

सरस्वती नगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन जसविंदर सैनी और वाइस चेयरमैन सतीश कुमार होंगे

बिलासपुर मार्केट कमेटी के चेयरमैन विपन सिंगला और सूरजभान सैनी वाइस चेयरमैन होंगे

जगाधरी मार्केट कमेटी के चेयरमैन विपुल गर्ग और थट सिंह वाइस चेयरमैन होंगे

प्रताप नगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन कैलाश शर्मा और वाइस चेयरमैन योगेश कुमार नियुक्त किए गए

यमुनानगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन राकेश त्यागी और मोहित बंसल वाइस चेयरमैन नियुक्त हुए

रादौर मार्केट कमेटी के चेयरमैन रूपिंदर सिंह माली और बंसीलाल वाइस चेयरमैन नियुक्त किया

*डबवाली*

कालांवाली मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतपाल और मोहनलाल वाइस चेयरमैन नियुक्त हुए

डबवाली मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतीश जग्गा और अमिलाल पारिख वाइस चेयरमैन नियुक्त हुए।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे