पहले पैसा: सेवा,सुरक्षा सहयोग बाद में
डिजिटल डेस्क।
यमुना टाइम्स गुरुग्राम : सेवा ,सुरक्षा सहयोग के हरियाणा पुलिस के नारे को पुलिस के कुछ जवानों ने शायद पहले पैसा सेवा ,सुरक्षा, सहयोग बाद में समझ लिया।आरोप है कि इन्होंने जापानी टूरिस्ट से हेलमेट ना पहने की एवज में रिश्वत ले ली।
बताया जाता है कि जब रिश्वत के लिए यह पुलिसकर्मी जापानी टूरिस्ट से जद्दोजहद कर रहे थे इस दौरान कई गाड़ियां ऐसे ही नाके से गुजर गई । आरोपी पुलिसवालों का वीडियो भी सामने आया है, जोकि वायरल होने के बाद जापान तक वायरल हो रहा है। चंद पैसों की खातिर अपना जमीर बेचने वाले इन पुलिस कर्मियों का वीडियो सामने आते ही तीनो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जापानी टूरिस्ट ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।