पंजाब का विधायक पठान माजरा पुलिस हिरासत से फरार
पठान माजरा पुलिस हिरासत से फरार
डिजिटल डेस्क
यमुना टाइम्स : आप विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा को पंजाब पुलिस ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया। पठान माजरा को जब करनाल से पटियाला लाया जा रहा था, तो वे रास्ते में ही फरार हो गए। एसएसपी पटियाला ने जानकारी देते हुए बताया कि जब पठान माजरा को करनाल से पटियाला लाया जा रहा था, तो वे पुलिस हिरासत से फरार हो गए। इससे पठान माजरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
पता चला है कि जब पठान माजरा को लाया जा रहा था, तो वे रास्ते में ही अपने समर्थकों के साथ फरार हो गए। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है। उन्हें पठान माजरा के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी में हिरासत से छुड़ाया गया है।