कहां हैं गब्बर अर्थात प्रदेश के मंत्री अनिल विज

इस खबर को सुनें

अनिल विज के दौरे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं

यमुना टाइम्स ब्यूरो

चंडीगढ़ : (राकेशभरतीय)*अपनी बेबाक छवि के लिए पहचा ने जाने वाले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज इन दोनों कहां है यह सवाल हर कोई पूछ रहा है हालांकि माना जा रहा है कि अनिल विज का दौरा साउथ का दौरा है और उनका  साऊथ दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले तीन दिनों से श्री विच साउथ में है । उनके दौरे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है ।

कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बेंगलुरु के दौरे पर हैं अब उनका यह दौरा निजी है या राजनीतिक इसे लेकर प्रदेश के राजनीतिक दलों में भी काना फूसी जोरों पर है। कोई कह रहा है कि श्री विज का यह निजी दौरा है जबकि कुछ मान रहे हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महत्वपूर्ण नेताओं के साथ उनकी महत्वपूर्ण बैठक है लेकिन चर्चाएं हैं चर्चाओं का क्या ? असली बात तो श्री विज के  आने के पश्चात ही पता चलेगी। बता दे की बीते दिनों अनिल विज के बयानों ने प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया था । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर लगे रेप के आरोपों पर भी तल्ख टिप्पणी करते हुए बयान दिया था कि श्री बडोली आडवाणी से बड़े नेता नहीं है पार्टी द्वारा बरौली से तुरंत त्यागपत्र लिए जाने की बात भी उन्होंने कही थी। ऐसे में अनिल विज का पिछले तीन दिन से प्रदेश के बाहर का दौरा राजनीतिक क्षेत्र में कई चर्चाओं को हवा दे रहा है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे