धर्मेंद्र के मौत की खबर निकली झूठी

इस खबर को सुनें

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का अभी निधन नहीं हुआ है। वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका लगातार इलाज चल रहा है। साथ ही इलाज के दौरान धर्मेंद्र की हालत स्थिर बनी हुई है। यह जानकारी धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल की तरफ से तब दी गई है, जब मंगलवार सुबह धर्मेंद्र के निधन की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया पर चलने लगीं और देश भर से धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी जाने लगी। कई बड़ी हस्तियां भी धर्मेंद्र के निधन की खबर सुन शोक जताती हुई दिखीं।

मेरे पिता के निधन की खबरें गलत

धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों से परिवार काफी आहत दिखा। धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लिखा, ”ऐसा लगता है कि मीडिया हद से ज्यादा एक्टिव है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता जी की हालत स्थिर है और वह रिकवर हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस स्थिति में हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।” वहीं ईशा देओल ने उन लोगों का आभार भी व्यक्त किया जो धर्मेंद्र के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे