गांव सुढ़ैल में नगर खेड़ा पर हवन और विशाल भंडारे का आयोजन
यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर ( राकेश भारतीय)गांव सुढ़ैल में नगर खेड़ा सेवा समिति की ओर से समस्त गांव वासियों के सहयोग से नगरखेड़ा पर हर वर्ष की भांति रविवार को हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सभी गांव वासियो व श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां डालकर पुण्य का लाभ लिया। हर वर्ष की भांति आज पूरे गांव वासियों की ओर से दादा खेड़ा पर हवन करने के बाद भजन किया गया। उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
गांववासियो ने कहा कि गांव दादा खेड़ा की असीम कृपा से बसा हुआ है। हम समस्त गांव वासी दादा खेड़ा का सम्मान करते है। सभी ग्रामीणों ने सहयोग दिया और खेड़ा बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया और खेड़ा बाबा से प्रार्थना की की अपनी असीम कृपा गांववासियो पर बनाये रखें।