जल्द शुरू होगी CBI जांच – DGP

इस खबर को सुनें

यमुना टाइम्स ब्यूरो
भिवानी-(शर्मा ) भिवानी में टीचर मनीषा हत्याकांड पर मनीषा के अंतिम संस्कार के बाद बोले हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर
परिवार की मांग पर केस CBI को सौंपा, तीसरी बार पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स से करवाया
केस CBI को देना डॉक्टर या वैज्ञानिकों की क़ाबिलियत पर कोई प्रश्नचिह्न नहीं, ये सिरफ परिवार की मांग पर दिया है।

डीजीपी ने कहा कि इस घटनाक्रम में कुछ सामाजिक लोगों ने बढ़िया भूमिका निभायी
कुछ लोगों ने सुर्ख़ियाँ बटोरने व पब्लिसिटी के लिए व्यवस्था पर ही सवाल खड़े किए।
ऐसे कुछ लोगों पर कार्रवाई की है और जो बचे हैं उन्हें चिह्नित किया जा रहा है

जिन पुलिस कर्मियों ने शुरू में परिवार वालो से गलत व्यवहार किया, उनकी भी विभागीय जांच चल रही है
मनीषा मामला लंबा खिंचने के सवाल पर बोले DGP
सारी जांच पोस्टमार्टम व फ़ॉरेंसिंक रिवर पर हो रही थी, जिसमें समय लगता है
मनीषा द्वारा ज़हर खाने या किसी द्वारा खिलाने, सीसीटीवी तथा सुसाइड नोट से जुड़े सवालों को टाल गए DGP
बोले, अब इन सभी तथ्यों की जांच CBI करेगी, ऐसे में अब कोई खुलासा पुलिस नहीं कर सकती

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे