लिफ्ट में फंसने से 2 साल के बच्चे की मौत

इस खबर को सुनें

लिफ्ट में फंसने से 2 साल के मौसम की मौत

यमुना टाइम्स ब्यूरो
सोनीपत: सोनीपत पुलिस लाइन के ब्लॉक-सी की लिफ्ट में फंसने से 2 साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मां प्रियंका हरियाणा पुलिस में सिपाही हैं। एक माह पहले ही उनका अस्थाई तौर पर कुरुक्षेत्र से सोनीपत तबादला किया गया था। परिवार पुलिस लाइन में ही रह रहा था।


सूचना मिलने ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले में जांच शुरू की। हादसे की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस कमिश्नर ममता सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे। अधिकारियों ने परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। घटना किस वजह से हुई, इसकी जांच की जा रही है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे