यमुनानगर में जलभराव से जनता बेहाल:बत्रा

इस खबर को सुनें

यमुनानगर में जलभराव से जनता बेहाल, कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने नगर निगम पर साधा निशाना

यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर (राकेश भारतीय)यमुनानगर में बारिश के साथ ही जलभराव की समस्या फिर से सिर उठाने लगी है। शहर के कई इलाकों में इस बार भी 4 फीट तक पानी भर जाने से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई। जलमग्न सड़कों से गुजरते वाहन खराब हो रहे हैं, वहीं घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने कहा कि नगर निगम में सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है पानी निकासी के नाम पर बड़े बड़े नाले बनाये पर उनका न कोई लेवल है और न पानी निकासी का कोई सुधार हुआ केवल कागजी विकास हुआ और किसी की कोई जवाबदेही नही जनता का पैसा सरकार द्वारा खराब किया जा रहा नगर निगम की लापरवाही और समय पर सीवरेज की सफाई न होने के कारण हर बरसात में यही हालात बनते हैं। बारिश थमने के कई घंटे बाद तक पानी सड़कों पर जमा रहता है, जिससे आवागमन ठप हो जाता है और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों से जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद न तो ड्रेनेज सिस्टम सुधर सका और न ही सीवरेज लाइन की क्षमता बढ़ाई गई। “बरसात से पहले तैयारी के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन पहली ही बारिश में प्रशासन के दावे बह जाते हैं,”

बतरा ने मांग की कि नगर निगम तत्काल प्रभाव से जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में पंपिंग सेट लगाकर पानी की निकासी करे और लंबी अवधि के लिए ठोस योजना बनाकर स्थायी समाधान निकाले। उन्होंने कहा कि शहरवासी भी चाहते हैं कि यह समस्या सिर्फ बारिश के मौसम में चर्चा का विषय न बने, बल्कि स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि हर बरसात में उनकी जिंदगी पानी में न डूबे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे