कौन ग़टक रहा किसानों के हिस्से की खाद: बत्रा

इस खबर को सुनें

लयमुनानगर में हो रही खाद की कालाबाजारी, कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने लगाया सरकार पर आरोप

किसानों को मिलने वाली खाद की हो रही धांधली, 700 रुपए में मिल रहा है खाद का कट्टा

किसानों के प्रति ठीक नहीं सरकार की मंशा

यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर : यमुनानगर में किसानों के लिए आई खाद पर कालाबाजारी के गंभीर आरोप सामने आए हैं। कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने सरकार और प्रशासन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को मिलने वाली खाद में खुली धांधली हो रही है। हालात यह हैं कि जहां खाद का कट्टा सरकारी रेट पर उपलब्ध होना चाहिए, वहीं बाजार में यह 700 – 800 रुपये तक बेचा जा रहा है।


बतरा ने कहा कि सरकार किसानों की मदद करने के बजाय मुनाफाखोरों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक मिलीभगत के बिना इस तरह की कालाबाजारी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ होती तो किसानों को समय पर और सस्ती दरों पर खाद मिलती, लेकिन यहां तो उनके साथ धोखा हो रहा है

कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि अगर कालाबाजारी पर तुरंत रोक नहीं लगी तो किसान सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने मांग की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उचित दरों पर उपलब्ध करवाई जाए।

खाद की कमी और बढ़ते दाम से किसान वर्ग में रोष है। कई किसानों का कहना है कि महंगे दाम पर खाद खरीदने से खेती की लागत बढ़ रही है, जिससे फसल की कीमत मिलने पर भी मुनाफा नहीं हो पाएगा। फिलहाल, इस मुद्दे पर सरकार की चुप्पी किसानों के आक्रोश को और बढ़ा रही है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे