राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंच किया मीडिया महाकुंभ का आगाज

इस खबर को सुनें

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंच किया मीडिया महाकुंभ का आगाज

समाचार क्यारी समूह को दी अग्रिम शुभकामनाएं

यमुना टाइम्स ब्यूरो

चंडीगढ़ (राकेश भरतीय ) राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंच मीडिया महाकुंभ का आगाज किया। साथ ही उन्होंने समाचार क्यारी समूह को अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। उनके पहुंचने पर समाचार क्यारी समूह के संपादक एवं कार्यक्रम आयोजक राजेश शर्मा, संजय शर्मा, हिमांशु शर्मा, नीलम त्रिखा, उषा गर्ग, हेमलता, हरिचंद गुप्ता, विजेश शर्मा आदि ने पुष्प गुच्छ एवं मालाओं से उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया। समूह की ओर से मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज गोयल गुडियानिया, सोमवीर कादियान का भी पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी ने मीडिया महाकुंभ के लिए किए जा रहे समाचार क्यारी समूह के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पांचवां मीडिया महाकुंभ अपने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में मीडिया दिग्गजों के अलावा समाज के हर वर्ग का प्रनिधित्व रहेगा। उन्होंने कहा कि समाचार क्यारी समूह द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयास में सभी साथी अपनी आहुति डालेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज गोयल गुड़ियानिया ने कहा कि मीडिया महाकुंभ एवं राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड अपने आप में एक अनूठा आयोजन है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में समाचार क्यारी समूह ने पिछले छः महीने से अथक मेहनत की है।

उनके भागीरथी प्रयास के लिए पूरे समूह को अग्रिम बधाई। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की दशा एवं दिशा पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी भी देश भर के मीडिया बंधुओं को दिशा देने का काम करेगी। आयोजक राजेश शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मीडिया महाकुंभ में आने वालों के स्वागत सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। समाचार क्यारी समूह की पूरी टीम आयोजन को सफल बनाने में दिन रात लगी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो दिन पंचकूला की पावन भूमि पर देशभर के पत्रकारों का जमावड़ा रहेगा। साथ ही समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व रहेगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे