यमुना टाइम्स impact ::cm फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई

इस खबर को सुनें

हिसार ब्रेकिंग न्यूज़

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में टीम ने आज सुबह हिसार में घटिया क्वालिटी का मावा बिकने की सूचना पर रेड की!

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम भी मौके पर मौजूद!

 

टीम घटिया मावा बिक्री के मामले की गहन जांच में जुटी है।

  1. बता दे कि यमुना टाइम्स ने कुछ दिन पूर्व ही एक सीरीज चलकर नकली मावा ,नकली खोया, नकली पनीर व नकली दूध की पूरे हरियाणा में बिक्री की पूरी खबर दिखाई थी।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे