यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर (अश्विनी मोगा)आग्रवाल महिला संगठन की टीम ने हुडा स्थित सलमएरिया में गांधी जयंती के अवसर पर मोदी जी के स्वच्छता अभियान से जुड़ते हुए सफ़ाई अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की सदस्य स्वाति बंसल ने की ।इस कार्यक्रम में संगठन की महिलाओं ने सलाम एरिया में रहने आने वाले लोगों में झाड़ू और डस्टबिन वितरित किए ।इस कार्यक्रम में संगठन के सदस्य है सनेहजी ने वहां रहने वालों को संबोधित करते हुए कहा सफ़ाई का हमारेजीवन में बहुत ही महत्व है।सवछतै केवल भारी सफ़ाई तक सीमित नहीं है बल्कि हमारे स्वास्थ्य समाज और व्यक्तित्व की गहराई से जुड़ी हुई है ।गांधीजी ने कहा था स्वच्छता स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण है ये वाक़या हमें बताता है कि यदि जीवन में स्वच्छता नहीं है तो स्वास्थ्य विकास और ख़ुशहाली की कल्पना नहीं की जा सकती ।अच्छा वातावरण हमें सकारात्मक ऊर्जा देता है ।जब घर और कार्यस्थल साफ़ सुथरा होता तो मन प्रसन्न रहता है और कार्य क्षमता बढ़ती है गंदगी से तनाव औरअसुविधा होती है जबकि साफ़ जगह पर बैठकर मन को शांति और सुकून मिलताहै ।किसी व्यक्ति के घर और कपड़े देखकर उनकी आदतों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है ।
स्वच्छता अपनाने वाला व्यक्ति अनुशासित और ज़िम्मेदार माना जाता है ।इस कार्यक्रम में आस पास के लोगों ने भी हिस्सा लिया और स्लम एरिया को बहुत अच्छी तरह से साफ़ कर दिया ।संगठन की महिलाओं में पूरा उत्साह और जोश था उन्होंने मिलकर इस काम का बीड़ा उठाया और
आस पास का सारा एरिया साफ़ कर दिया ।इस कार्यक्रम में संगठन की रीतूगुप्ता ,सनेहशर्मा ,अनुपमा गोयल ,स्वाति बंसल ,पूनम ममता इत्यादि उपस्थित रहे