बरेली में जुम्मे की नमाज़ के बाद लोगों ने “I Love Muhammad” स्लोगन लिखे पोस्टर्स और रैलियों को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों की एक भीड़ आला हज़रत दरगाह व मौलाना तौकीर रज़ा खान के निवास के बाहर इकट्ठा हुई।
पुलिस प्रशासन ने पहले से वहाँ भारी सुरक्षा तैनात की हुई थी।
आरोप है कि भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाज़ी की, नारेबाज़ी की और पुलिस की रोक के प्रयासों के विरोध में आगे बढ़ने की कोशिश की।
इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और tear gas (आँसू गैस) का उपयोग किया गया।
मौलाना तौकीर रज़ा को हिरासत में ले लिया गया।
बाद में पुलिस कह रही है कि स्थिति नियंत्रण में है और “उपद्रवी तत्वों” को गिरफ्तार किया जाएगा।
“I Love Muhammad” पोस्टर्स को लेकर यह विवाद पहले कानपुर में शुरू माना जा रहा है, और वहां से अन्य जिलों में तूल पकड़ गया।
प्रशासन ने पहले ही रैलियों और शोभायात्राओं पर रोक लगाई थी, मगर आज की भीड़ ने इसे तोड़ने की कोशिश की।
जैसे ही स्थिति तनावपूर्ण हुई, पुलिस के कदम बढ़े — पत्थरबाज़ी शुरू होने पर प्रतिक्रिया में लाठीचार्ज
बताया जा रहा है कि आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगाने पर पुलिस प्रशासन को कोई एतराज नहीं था लेकिन बिना अनुमति बड़ी संख्या में जलूस निकालने और रैली करने सेकने पर यह विवाद हुआ तथा किसी अफवाह फैला दी कि आई लव मोहम्मद के पोस्टर पर पुलिस को ऐतराज है जिससे लोग भड़क उठे।