11 साल से लर्निंग मोड पर चल रही भाजपा सरकार : बतरा

इस खबर को सुनें

गलत GST लगा कर की गई सरकारी लूट पर प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए : श्याम सुंदर बतरा

11 साल से लर्निंग मोड पर चल रही भाजपा सरकार : बतरा

जीएसटी की दरों को कम करना सरकार की मजबूरी

यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर (राकेश भारतीय) भाजपा की केंद्र सरकार को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस नेता श्याम सुंदर ने कहा कि मोदी सरकार को सत्ता संभाले 11 साल से ज़्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन सरकार अब भी “लर्निंग पर” ही चल रही है।

कांग्रेस नेता श्याम सुंदर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे वार किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश चलाने में 11 साल से अब भी अंडर ट्रेनिंग की तरह काम कर रहे हैं। देश की जनता उम्मीद करती रही कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन आज तक सिर्फ़ वादे ही किए गए।

श्याम सुंदर ने कहा कि भाजपा सरकार ने 11 सालों में जनता की जेब पर GST के नाम पर डाका डाला। छोटे व्यापारी से लेकर आम आदमी तक हर कोई टैक्स के बोझ तले दबा है। कांग्रेस नेता का आरोप है कि भाजपा ने GST को सुधार की जगह लूट का हथियार बना दिया।

“पीएम मोदी ने जनता को सिर्फ़ सपने दिखाए। 11 साल में जनता के हाथ खाली हैं। भाजपा ने देश को GST के नाम पर लूटा और गलत नीतियों से आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया। प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए।”

श्याम सुंदर ने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई, बेरोज़गारी और किसानों के मुद्दों को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया। गलत नीतियों का बोझ आज हर नागरिक उठा रहा है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे