राजस्थान में बड़ी संख्या में फर्जी वोट!

इस खबर को सुनें
    1. राजस्थान में बड़ी संख्या में फर्जी वोटो की शिकायत आई सामने

*उदयपुर जिले में मतदाता सूचियों में बड़े फर्जीवाड़े की शिकायत सामने आई। बड़गांव पंचायत के प्रतिनिधियों ने बताया कि गोगुन्दा क्षेत्र की सूची में एक ही मकान पर सैकड़ों नाम दर्ज हैं। प्रशासन से फिजिकल वेरिफिकेशन कर बोगस नाम हटाने की मांग की गई।*

शिकायत में बताया गया कि गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र-149 की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी है। बांडीनाल क्षेत्र के भाग संख्या 267 के मकान नंबर 111 में करीब 700 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं, जबकि वास्तविकता में वहां इतने लोग निवास ही नहीं करते। इसी तरह मकान नंबर 82 में भी लगभग 300 नाम जोड़े गए हैं।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे