यमुनानगर :पत्रकारों की आवाज़ दबा कौन रहा है?
हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत यमुनानगर में बना मीडिया कक्ष आज बदहाल है!
कंप्यूटर खराब पड़े हैं
पंखे काम नहीं कर रहे
बारिश में पूरा कमरा पानी से भर गया
और भ्रष्टाचार के आरोप डीपीआरओ पर!
अब हालात ऐसे हैं कि पत्रकारों ने वहां जाना तक छोड़ दिया है। सवाल उठता है –
क्या पत्रकारों की आवाज़ दबाने की कोशिश हो रही है?
क्या जनता तक सच पहुँचने से रोका जा रहा है? क्या सरकार यह जांच करेगी कि सरकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों को जो सुविधा सरकार दे रही है वह पत्रकारों तक उनके मातहत अधिकारी आखिर क्यों नहीं पहुंचने दे रहे? यमुनानगर के डीपीआरओ जो कह रहे हैं यदि वह सच है तो आपकी सरकार क्यों इस दिशा में कम नहीं उठा पा रही पत्रकारों की जान खतरे में क्यों डाली जा रही है? क्या पत्रकारों के मीडिया कक्ष को लघु सचिवालय में या किसी अन्य अच्छे स्तर पर स्थानांतरित नहीं किया जा सकता?
सरकार को चाहिए कि वह इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे और पत्रकारों को उनका अधिकार वापस दिलाए!
✍️ सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए – क्योंकि सच की लड़ाई हर किसी की है।
#MediaRoomYamunanagar #PressFreedom #CorruptionExposed #JournalismMatters