पाक के लिए जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा हाजिर हो !

इस खबर को सुनें

यमुना टाइम्स ब्यूरो
हिसार: पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी के मामले में आरोपी ज्योति मल्होत्रा की आज कोर्ट में पेशी होगी
इस मामले में पुलिस अपनी तरफ से चार्जशीट कोर्ट में पेश कर चुकी है
अगर कोर्ट ज्योति को कोर्ट में बुलाती है तो उसे चार्जशीट सौंपी जाएगी
अगर वीसी vcसे पेशी होगी तो चार्जशीट की नकल ली जाएगी
बचाव पक्ष के अधिवक्ता कुमार मुकेश ने कहा कि आज सुनवाई के बाद
चार्ज सिटी की प्रक्रिया जारी की जाएगी।
जार्च सीट लेने के बाद आगे जमानत की प्रक्रिया शुरु की जाएगी
आपको बता दे कि ज्योति मल्होत्रा छबीस मई से हिसार के केंद्रीय कारागार में बंद है
इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है
ज्योति की जमानत याचिका पहले खारिज हो चुकी है


पुलिस ने चार्ज शीट अदालत में पेश चुकी कर चुकी है
जिसमें पुलिस ज्योति के कई तरह सबूत व जानकारियां अदालत के समक्ष प्रस्तुत की थी
सिविल लाइन पुलिस ने ज्योति के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत केस दर्ज किया था

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे