कमेटी चौक के दुकानदारों ने वितरित किया हलवा-चना प्रसाद 

इस खबर को सुनें
  • कमेटी चौक के दुकानदारों ने वितरित किया हलवा-चना प्रसाद

यमुना टाइम्स ब्यूरो

रादौर, 6 जून: शहर के पुराने कमेटी चौक के पास गंगा दशहरा व एकादशी के अवसर पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा श्रद्धालुओं और राहगीरों को हलवा-चना प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी कुलदीप सैनी ने बताया कि कमेटी चौक के दुकानदार हर वर्ष धार्मिक और सामाजिक अवसरों पर इस प्रकार की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं और दूसरों की सेवा करने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों को सेवा भावना से जोड़ना हमारी संस्कृति का हिस्सा है।

जब व्यापारी वर्ग इस दिशा में पहल करता है, तो यह समाज के लिए एक प्रेरक संदेश होता है। इस मौके पर ज्ञानचंद चौहान, डॉ. संजीव कांबोज, मोहन लाल सैनी, श्रवण ठाकुर, धूमसिंह कश्यप, अमित कुमार, रोशन लाल, कृष्ण प्रजापति, हंसराज, रविंद्र काम्बोज, राजेश कुमार, अमन कुमार, विजय कुमार, संजीव बकाना आदि ने सेवाएं दी।
रादौर के ओल्ड कमेटी चौक पर प्रसाद वितरित करते स्थानीय दुकानदार।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे