गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
– दर्जनों गांव से होती हुई निकली शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर लिया गुरु का आशीर्वाद
यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर (राकेश भारतीय)संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 646 वें प्रकाशोत्सव पर श्री गुरु रविदास मंदिर कमेटी गांव शहजादपुर की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दर्जनों गांव से होकर निकली शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों द्वारा गुरु रविदास जी महाराज की सुंदर पालकी सजाई हुई थी। शोभा यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री गुरु रविदास मंदिर कमेटी शहजादपुर के प्रधान सुभाष कुमार, दर्शन लाल, सरपंच मनमोहन, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र व पूर्व प्रधान चंद्रपाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा गांव के गुरु रविदास मंदिर के प्रांगण से शुरू होकर गांव की फिरनी से होते हुए गांव फतेहगढ़, किशनपुरा माजरा, दादूपुर, जैधर, जैधरी, भूलखेड़ी, इस्माइलपुर, मनभरवाला, नत्थनपुर, रामपुर खादर, तेलीपुरा, हलदरी, खदरी से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई। गुरु रविदास जी महाराज की सुन्दर पालकी के आगे आगे श्रद्धालु झाड़ू लगाकर रास्तों को साफ करने की सेवा कर रही थी व गंगा जल का छिड़काव किया जा रहा था। इसके बाद श्रद्धालु हाथों में निशान साहब लेकर चल रहे थे। इनके पीछे श्रद्धालु गुरु रविदास जी की शब्द बाणी का गुणगान करते हुए चल रहे थे।
पालकी के पीछे सैकड़ों श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों में सवार थे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों व युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा का प्रत्येक गांव में ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया और चाय, प्रसाद का वितरण कर अभिनंदन किया गया। प्रधान सुभाष व दर्शन लाल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गांव शहजादपुर में 5 फरवरी को संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज का 646 वां प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रकाशोत्सव में हवन यज्ञ व निशान साहिब की रस्म अदा की जाएगी। इससे पूर्व निशान साहिब के साथ श्रद्धालु गांव की नगर परिक्रमा करेंगे। हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गांव में 25 जनवरी से गांव में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। जो 4 फरवरी तक रोजाना निकाली जाएगी। 4 फरवरी की रात को गुरु रविदास जी महाराज का विशाल जागरण किया जाएगा। जिसमें गुरु रविदास जी महाराज की महिमा का बखान किया जाएगा। मौके पर अंकुश, दीपक, राजेश, बलविंद्र उर्फ सोनू, अभिषेक, गौरव, हरीश, सतीश, धर्मवीर, राजीव, ओमवीर, संतोष, किरणा, निर्मला, पोली देवी, उर्मिला, दीपा रानी, प्रकाशो, पिंकी आदि मौजूद रहे।