तिरंगे के साथ किया सूर्य नमस्कार

इस खबर को सुनें

75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान के तहत गणतंत्र दिवस के उपलक्ष तिरंगे के सम्मान में तिरंगे के साथ किया सूर्यनमस्कार : दीपक बडोला

यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर :आयुष विभाग व योग आयोग हरियाणा द्वारा चलाये जा रहे 75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान के तहत हरीपुर काम्बोयां, कनिपला व टोपरा कला वयायामशाला में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगे के साथ किया सूर्यनमस्कार। जिसमे हरियाणा राज्य ग्रामीण जीविका मिशन से, देवेंद्र शर्मा, देवेंद्र राणा, कमलजीत व सिचाई विभाग से आर्य एवं रिजु मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही।
आयुष योग सहायक दीपक बडोला,मधु , पूजा ने सभी मुख्यातिथि को बताते हुए कहा कि ये सभी प्रोग्राम जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर विनोद पुंडीर जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे है।


मुख्यातिथि देवेंद्र शर्मा ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि सूर्यनमस्कार अभियान बहुत ही सरहानीय कदम है में भी खुद रोजाना योग व प्रणायाम करता हु और सभी को इसे अपनाने की राय देता हूं
सिचाई विभाग से आर्य व रिजु ने सभी को पानी बचाने के बारे में बताया उन्होंने कहा कि पानी बचाने में महिलाओं का सबसे ज्यादा योगदान हो सकता है।


मोके पर मंजू, सोनिया, रितिका, पम्मी, कोमल, सुष्मा, बाला देवी, रमेशो, सुरेशो उपस्थित रहे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे