आदि वंशी सेना ने सामाजिक चेतना कार्यक्रम का किया आयोजन

इस खबर को सुनें

­यमुना टाइम्स ब्यूरो

यमुनानगर ( राकेश भारतीय) जगाधरी स्थित अम्बेडकर भवन में आदवंशी वीर सेना द्वारा एक सामाजिक चेतना कार्यक्रम

 

 

आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोगों ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

यह कार्यक्रम श्री पृथ्वी राज पूर्व (डी जी पी) व राष्ट्रीय संचालक आदवंशी वीर सेना की देख रेख व अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को देश भर से आए

 

बुद्धिजीवियों ने सम्बोधित किया। आद धर्म गुरु श्री आर एन आदवंशी ने लोगों को आद धर्म के बारे में जानकारी दी व देश से जाति पाती के भेदभाव को मिटाने के लिए लोगों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि छे हज़ार से भी अधिक जातियों में बँटे हुए दलित व पिछड़े लोग अपने अपने नाम के आगे केवल “आदवंशी” शब्द लगाना शुरू कर दें तो अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं व जाती उत्पीड़न का मुक़ाबला ज़ोरों शोरों से कर सकते हैं। इस बात पर सभा में उपस्थित लोगों, ख़ास कर युवा वर्ग ने खूब तालियाँ बजाई व नारे लगाए।

पूर्व केबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार,श्री राजेंद्र पाल गौतम ने सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए सरकारों को विशेष कदम उठाने की बात कही। दलितों के विरुद्ध हो रहे जाति उत्पीड़न का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज़ादी के सत्तर वर्ष के उपरांत भी देश में दलितों को केवल मूछें रखने पर कत्ल कर दिया जाता है, दूल्हों को घोड़ी से उतार कर बेज़्ज़त किया जाता है।

 

­

तथाकथित स्वर्ण समाज क्यों इन मुद्दों पर चुप रहता है, समझ से परे है। हमारा देश इस महोल में क्या कभी सम्पूर्ण विकसित हो पाएगा? ये देश को कमजोर रखने की साज़िश है। उन्होंने शिक्षा के निजीकरण पर चिंता जताते हुए कहा कि आम गरीब आदमी इस मेंहगाई में कैसे अपने बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दिलवा सकते हैं ? डॉक्टर अडवोकेट सुरेश माने ने सम्पूर्ण बहुजन समाज को संगठित हो कर सत्ता पर क़ाबिज़ होने के लिए प्रेरित किया व बाबा साहेब अम्बेडकर व साहेब

कांशी राम के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए जनता का आह्वान किया। डॉक्टर व प्रोफ़ेसर जतिंदर सिंह मट्टू पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने पंजाब सरकार को कड़े हाथों लेते हुए कहा की वह दलितों व पिछ्ढ़ों के आरक्षण को लागू करने में आनाकानी कर रही है। ठेकेदारि प्रथा लागू होने से मज़दूरों का शोषण हो रहा है व लोग भूखे मरने की कगार पर है। भगवंत मान के पंजाब का मुख्य मंत्री बनने के बाद दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। पूर्व डी जी पी पृथ्वी राज ने देश भर में क़ानून व्यवस्था की गिरती हुई स्थिति पर चिंता जताई। देश की आपराधिक न्याय प्रणाली के सही ढंग से काम ना करने के कारण आम आदमी परेशान है व दबंग लोगों व पुलिस के गठजोड़ के कारण माफिया उत्पन्न हो गया है,

­

 

आम गरीब आदमी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। राजनीतिक लोगों व माफिया की मिलीभगत के कारण देश की धरोहर व सम्पदा को लूटा जा रहा है व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। खनन माफिया की बेखोफ लूट के कारण व ओवर लोड ट्रकों के कारण ऐक्सिडेंट बढ़ गए हैं व यमुना नगर जिले की सड़कों का हाल बहाल है। अब तो सिर्फ़ गड्ढे ही रह गए हैं, सड़कें विलुप्त हो गई हैं। उमीद से ज़्यादा लोगों के आने के कारण ट्रैफ़िक ज़ाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी व लोगों को थोड़ी दिक़्क़त का सामना भी झेलना पड़ा, जिसके लिए आयोजकों ने क्षमा याचना की है । श्री मति रजिता राज अडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने मंच का संचालन किया व प्रेस व मीडिया का धन्यवाद किया व सभी लोगों का कार्यक्रम में पहुँचने पर स्वागत व शुक्रिया किया। WWF सूपर स्टार प्रिन्स आदवंशी का कार्यक्रम में आना पब्लिक के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बन गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे