– जेजेपी ने लॉकडाउन में जिला वासियों की मदद के लिए जारी की हेल्पलाइन
– दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में टीमें गठित, हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल करके आप मांग सकते है मदद
यमुनानगर: हिंदी फिल्म का प्रसिद्ध गीत अपने लिए जिए तो क्या जिए तो जिए दिल जमाने के लिए को करो ना काल में जननायक जनता पार्टी चरितार्थ करते दिखाई दे रही है ।कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान लगे लॉकडाउन में जिलावासियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए जननायक जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए आम जन की सहायता के लिए जिला हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए हैं। पार्टी द्वारा जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जिले में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, इनमें इनसो व जेजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।
जेजेपी जिला प्रभारी ओ पी लाठर ने बताया कि कोरोना महामारी में एक सप्ताह के लॉकडाउन के दौरान अगर किसी जिलावासी को ऑक्सीजन, बेड, प्लाज्मा, मास्क, सेनेटाइजर, राशन तथा आवश्यक वस्तुओं से संबंधित समस्याएं आती है तो वे तुरंत जेजेपी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को पार्टी स्तर, सरकार एवं प्रशासन की मदद से शीघ्र अतिशीघ्र राहत पहुंचाते हुए सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिले में अलग-अलग टीमें गठित करते हुए ऑक्सीजन, प्लाज्मा, बेड, मास्क सेनेटाइजर व अन्य जरूरी वस्तु आदि की सहायता के लिए कोविड वॉलंटियर्स के मोबाइल नंबर जारी किए है ताकि जरूरतमंदों तक तेजी से राहत पहुंचाई जा सके।
सहायता के लिए संपर्क करें-
ऑक्सीजन सहायता के लिए वॉलंटियर्स
रॉकी सांगवान यमुनानगर 72064-34343
दमन शर्मा जगाधरी 9996-677733
अजय राव रादौर 88180-12393
संदीप संधु सढ़ौरा 94680-27772
प्लाज्मा सहायता के लिए वॉलंटियर्स
रवि चौधरी जगाधरी 9896732031
आशीष यमुनानगर 9671996919.
साहिल नरवाल रादौर 9541105656.
कुलविंदर सिंह यमुनानगर 8168287884
बेड सहायता के लिए वॉलंटियर्स
शैलेश त्यागी यमुनानगर 9355008300.
भूपेन्द्र जयरामपुर जगाधरी 93064-37137
आशु पंडित जगाधरी 89297-07172
अमन बढेडी जगाधरी 90177-00070
मास्क सैनीटाईजर व अन्य सहायता के लिए वॉलंटियर्स
परमानंद जोगी जगाधरी 9896162313
अमित खंडवा यमुनानगर 8053400016
प्रदीप बाँगड़ी यमुनानगर 7015940023
शिवम धीमान यमुनानगर 9034851271
जिला सहायता केंद्र
शैलेष त्यागी 9355008300
भूपेन्द्र जयरामपुर 9466600056