कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को सिखाएंगे सबक: बडोली

इस खबर को सुनें

 

कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को सिखाएंगे सबक: बडोली

यमुना टाइम्स ब्यूरो

यमुनानगर: ( राकेश भारतीय) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा की एक समय था जब जम्मू और कश्मीर जाने के लिए परमिट लेना पड़ता था लेकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रयासों के कारण यह प्रथा बंद हुई।

यमुनानगर के मंडोली गांव में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ता अजय शर्मा के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन त्याग बलिदान से भरा हुआ था।

उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में लगी धारा 370 समाप्त हुई तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत बनने की ओर हम अग्रसर हुए हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने उनके कदमों पर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान बीस हजार से अधिक भाजपा सदस्य बनने वाले युवा नेता सतपाल सिंह रोजी को मोदी रत्न मिलने पर सम्मानित किया गया।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए चहुमुखी विकास कर रही है।

जब उनसे सवाल किया गया कि प्रदेश की आबकारी नीति गुंडागर्दी व अपराधियों की भेंट चढ़ गई है तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है अब पहले से अधिक ठेकों की नीलामी हुई है।

माफिया के डर से शराब के ठेकेदार बोली तक नहीं दे रहे संबंधी पूछे गए सवाल के उत्तर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी ठेकेदार आगे आएंगे तथा ठेकों की नीलामी न लेने संबंधी दी गई धमकियों के मामले की जांच की जाएगी।

मोहनलाल ने कहा कि प्रदेश में फिरोतिया मांगने वाले जेल जाएंगे तथा हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से कायम है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग इससे खिलवाड़ करने का प्रयास करेंगे तो उन्हें खड़ा सबक सिखाया जाएगा।

 

इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश त्यागी, मोदी रतन सतपाल सिंह रोजी,नेपाल राणा,नगर पार्षद दीक्षित ,तिलकराज, कृष्ण सिंगला, अजय शर्मा,नसीम खान, अनिल मेहता प्रेमचंद वर्मा ,डॉक्टर सुभाष, जगदीश,निशांत शर्मा, राजेश सरपंच आदि उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे