इस खबर को सुनें

आएंगे विदेशी मेहमान,आर आर ग्रुप का उद्घाटन समारोह आज

यमुना टाइम्स ब्यूरो

यमुनानगर:(राकेश भारतीय) आर आर ग्रुप के यमुनानगर ऑफिस का उद्घाटन 6 सितंबर को होगा जिसमें लंदन,ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड आदि से मेहमान आएंगे जबकि पूर्व कृषि मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर भी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।


जानकारी देते हुए ग्रुप के राजेश कुमार ने बताया कि अग्रसेन कॉलेज के नजदीक छछरौली रोड जगाधरी पर आर आर ग्रुप की ग्रैंड ओपनिंग होगी। ग्रैंड ओपनिंग RR कंस्ट्रक्शन. RR मैरिज इवेंट व RR गेटवे स्टडी एब्रॉड के
एमडी सिद्धार्थ की देखरेख में होने वाले इस कार्यक्रम में विदेशी मेहमान भी शिरकत करेंगे तथा इस ऑफिस के माध्यम से विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखने वाले युवक युवतियों को ट्रेनिंग दी जाएगी उन्हें आईलेट्स व पीटीई जैसे कोर्स काम दामों पर तथा अच्छे तरीके से करवाए जाएंगे। खन्ना ऑटोमोबाइल और एंबिएंस पैलेस अग्रसेन कॉलेज के सामने छछरौली रोड जगाधरी में होने वाले इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट रहेंगे मिस्टर अशोक मेहरा लंदन से , कई विशिष्ट अतिथि आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड से और स्पेशल गेस्ट पूर्व मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर एक्स भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, मोहनलाल जी खन्ना ऑटोमोबाइल हुंडई कार शोरूम जगाधरी ,,नवनीत अरोड़ा प्रोफेसर आईआईटी रुड़की होंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे