चंडीगढ़ में होगी मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं संगोष्ठी

इस खबर को सुनें

चंडीगढ़ में होगी मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं संगोष्ठी

यमुना टाइम्स ब्यूरो

चंडीगढ (राकेश भारतीय ) – मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 11 अगस्त 2025 को P.W.D. गेस्ट हाउस, सेक्टर-1, पंचकूला में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में देशभर से विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल होंगे।

बैठक का शुभारंभ दोपहर 3:00 बजे होगा, जिसके पश्चात “पत्रकारिता की दिशा और दशा” विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ पत्रकार, संपादक, मीडिया विशेषज्ञ, एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े बुद्धिजीवी भाग लेंगे।
बैठक में पत्रकारों के हितों एवं सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग, मीडिया की स्वतंत्रता, फर्जी मुकदमों से सुरक्षा, वेतनमान एवं कार्य परिस्थितियों में सुधार जैसे विषय शामिल रहेंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इस अवसर पर हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे, जिसमें पत्रकारों के कल्याण और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय राठी ने कहा कि यह बैठक देशभर के पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी और इसके माध्यम से पत्रकारिता की मजबूती एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए ठोस दिशा तय की जाएगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे