यमुनानगर में मीरा चली सद्गुरु के धाम यात्रा का स्वागत करने के लिए जिले के तमाम पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब ऑफ डिस्ट्रिक्ट यमुनानगर के तत्वाधान में सरस्वती विद्या मंदिर में यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की तथा एक टेंट लगाया गया। स्वागत के लिए लगाए गए टेंट में जलपान की व्यवस्था पत्रकारों द्वारा की गई थी। प्रदेश के शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल यहां पहुंचे तथा उन्होंने पत्रकारों द्वारा सामाजिक कार्य करने एवं इस पहल के लिए पत्रकारों के इस कदम को सराहनीय कदम बताया । कंवरपाल ने यात्रा के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी।