JNU के नारे खतरनाक : आशिष

इस खबर को सुनें

जे एन यू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारे बहुत ही घातक है :आशीष मित्तल

यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर ( राकेश भारतीय)अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि जे एन यू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारे बहुत ही घातक है क्योंकि ब्राह्मण हमारे देश के धर्म और संस्कृति को जिंदा रखे हैं और बनिया देश के व्यापार में एहम भूमिका अदा कर रहा है।
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल. ने कहा कि बनिया समाज सभी सामाजिक धार्मिक कार्यों मे अग्रज है। अग्रवाल युवा मंच के संरक्षक पंकज मित्तल ने कहा कि नारे लिखने वाले ने देश की संस्कृति और व्यापार पर प्रहार किया है ऐसी सोच को कुचल देना चाहिए । महासचिव विनोद जिन्दल ने कहा कि जे न यू देशद्रोह और समाज मे नफरती ताकतों को बढावा दे रही है।

प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकांत मंगला ने कहा ब्राह्मण बनिया समाज ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम मे सर्वाधिक योगदान दिया है। अग्रवाल युवा मंच के प्रधान पंकज मंगला ने कहा जे.न.यू भारत विरोधी तकतो का गढ बनता जा रहा हैं। उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि युनिवर्सिटी के चप्पे चप्पे पर लगे कैमरो मे फोटो जरूर आई होगी उनके आधार पर सख्ती से कार्रवाई हो।


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश सह सचिव पंकज मित्तल,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के महासचिव विनोद जिन्दल, कोषाध्यक्ष अश्वनी अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकांत मंगला, युवा प्रधान गगन गोयल, युवा महासचिव मोहित गर्ग, अग्रवाल युवा मंच के पूर्व प्रधान राजेंद्र गोयल, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान मनोज गुप्ता, नवीन गोयल महासचिव आशा देवी अग्रवाल धर्मशाला,
हनुमान सेवा समिति के उपाध्यक्ष संदीप राय, उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, रामलीला भवन के महासचिव रोहित गर्ग, शारदा रामलीला के पूर्व प्रधान ललित गुप्ता, विश्वकर्मा रामलीला के प्रधान रामकुमार गर्ग, सर्व कल्याण कामना सभा के महासचिव नवीन गर्ग,
अग्रवाल महिला संगठन की प्रधान पूनम अग्रवाल, ह्यूमन राइट्स हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा मित्तल,
मातृशक्ति की जिला संयोजिका सुनीता गुप्ता, सर्व कल्याण कामना सभा की उपाध्यक्ष डिम्पल मित्तल इत्यादि ने jnu घटना की घोर निंदा कर सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग की।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे