व्यवस्थाओं की पोल खोली तो पत्रकार के विरुद्ध दर्ज कर दिया मामला

इस खबर को सुनें

उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं पर खबर लिखने के लिए पत्रकार मनमीत पर मुकदमा दर्ज करने से पत्रकारों में रोष है और कई राजनीतिक दलों ने भी इस दमनकारी नीति की कड़ी निंदा की है। दरअसल, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनमीन के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस बारे मे पूछे जाने पर पत्रकार मनमीत ने बताया कि उन्होंने अपने समाचार पत्र दैनिक भास्कर में यह समाचार प्रकाशित किया कि यात्रा सीजन आरंभ होने से लेकर अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह समाचार लगभग सभी समाचार पत्रों में छपा है लेकिन उन पर इसे लेकर एफआईआर दर्ज हो गई है। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनमीन रावत के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के बाद पत्रकारों में गुस्सा है और 16 मई को सुबह 11 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराने का फैसला किया है।

 

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी तथा प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह पुलिस की इस कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना करती है। साथ ही यूनियन के पत्रकार सदस्यों से आग्रह किया है कि उत्तरकाशी पुलिस की कार्यवाही के विरोध में पुलिस मुख्यालय में डीजीपी को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया जाएगा

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे