जनहित में कार्य कर रही जजपा: अर्जुन सिंह

इस खबर को सुनें
संगठन को मज़बूत बनाकर शासन प्राप्त होता है -अशोक शेरवाल
 हर नागरिक को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करवाने के लिए जेजेपी निरंतर प्रयासरत – अर्जुन सिंह
यमुनानगर (राकेश भारतीय )आमजन को बेहतर मूलभूत सुविधाओं प्रदान करवाने के लिए जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण फील्ड में उतरकर प्रदेशवासियों की समस्याओं को जान रहे हैं। इसको लेकर हर जिले में एस सी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल के प्रत्येक ज़िले में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एक निजी पलैश में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया  उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी सभी को साथ ले कर पार्टी के संगठन को मज़बूत करने का काम करे तथा  ज़्यादा से ज़्यादा एस सी प्रकोष्ठ को मज़बूत करने का काम करे ।सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी ज़िला परिषद ओर ब्लॉक समिति चुनाव पार्टी के निशान पर लड़ने की सहमति प्रदान की ।उन्होंने कहा जजपा के पास एक होनहार और प्रतिभाशाली नेतृत्व है जिसके बल बूते पर संगठन को मज़बूत करने में बल मिलता है हमारे नेतृत्व के मुक़ाबले में कोई भी पार्टी मुक़ाबला नहीं कर सकती।उन्होंने कहा कि मज़बूत संगठन अनुशासन में रहकर ही शासन को प्राप्त किया जा सकता है । इस सभा का आयोजन एस सी प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने किया ।इस अवसर चौधरी अर्जुन सिंह ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया ।इस अवसर पर बहुत से लोग दुसरे दलों को छोड़कर जजपा का दामन थामा ।इस अवसर पर माँ राजकुमार सैनी ,ओ पी लाठर ,माँगे राम गुदयानी श्लेष त्यागी ,संजीव सन्धु ,जोगिंदर शर्मा ,दमन शर्मा ,अमित खनडवा ,मोहिन्दर आर्य,मोहम्मद इलयास अजय राव,कर्ण रलाखेडी ,अशोक खदरी ,इन्द्रजीत शर्मा,शाहिल नरवाल शिवम् गर्ग,भूपिंदर जयरामपुर ,शिवम् धीमान,प्रदीप बागडी,विजय शेट्टी ,गुरनाम सिंह मनोज गुप्ता मौजूद रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे