निगमायुक्त ने किया गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला का निरीक्षण, टेस्टिंग मशीनों से खुद जांचे नमूने
– विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
– शहर में किए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का जायजा लेते रहे अधिकारी, गुणवत्ता में कमी मिलने पर सैंपल लेकर लैब में करवाएं जांच
यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर ( पवन शर्मा) शहर के विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल हो, इसके लिए नगर निगम द्वारा जगाधरी निगम कार्यालय में क्वालिटी कंट्रोल लैब (गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला) स्थापित की हुई है। लैब में निर्माण सामग्री की जांच सही ढंग से हो रही है या नहीं, इसके लिए बुधवार को निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने अचानक प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त सिन्हा ने लैब में स्थापित की गई टेस्टिंग मशीनों की कार्यप्रणाली जानी और खुद निर्माण सामग्री के कुछ नमूनों की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में किए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का जायजा लेते रहें। जहां गुणवत्ता में कमी मिले, उसके सेंपल लेकर लैब में जांच करवाएं। विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निगमायुक्त ने प्रयोगशाला में स्थापित की गई कंप्रेसिव स्ट्रैंथ टेस्ट मशीन, एग्रीगेट इंपैक्ट वैल्यू टेस्ट मशीन, स्लम टेस्ट अप्रैरम, स्टैंडर्ड पेनेट्रोमीटर टेस्ट मशीन, बिटूमिन एक्सट्रैक्शन अप्रैरम, ओवन व अन्य टेस्टिंग मशीनों की कार्यप्रणाली जानी। उन्होंने कंप्रेसिव स्ट्रैंथ टेस्ट मशीन में इंटरलॉकिंग टाइलों की स्वयं जांच की और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांची। लैब में कंक्रीट, बिटुमिन (तारकोल), टाइलों व अन्य निर्माण सामग्री की जांच की जाती है। इस दौरान उन्होंने हर टेस्टिंग मशीन की कार्यप्रणाली जानी। निगमायुक्त सिन्हा ने कहा कि शहर में किए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। सभी विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल हो, इसके लिए अधिकारी अपने अपने वार्ड में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते रहें। रूटीन में भी निर्माण सामग्री की जांच की जाए। जहां पर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कमी नजर आए, उसके नमूने लेकर लैब में जांच कराएं। जांच में निर्माण सामग्री के नमूनों की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी व ठेकेदार पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि हम शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं दे। ऐसी सड़कें, गलियां, नाले व भवन बनाकर दें, जो लंबे समय तक चले। इसके लिए इन विकास कार्यों की निर्माण सामग्री में उच्च गुणवत्ता का होना बहुत जरूरी है। मौके पर निगम अभियंता वरुण शर्मा, जेई गगन संधू, जेई मोनी, जेई गोपाल आदि मौजूद रहें।