50 लाख की रंगदारी ना मिलने पर सिसोली रोड पर गोलियां चलाने वाले दो गिरफ्तार!
यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर ( राकेश भारतीय) ससोली रोड पर स्थित एक व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी की मांग पूरी ना करने पर बदमाशों द्वारा उसकी दुकान के बाहर की गई फायरिंग के आरोप में यमुनानगर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।यमुनानगर पुलिस अपराधियों पर नकेल डालने के लिए पूरी तत्परता से दिन-रात जुटी हुई है इसी कड़ी में आज दो बदमाशों को फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति कौन हैं तुम्हें कहां से गिरफ्तार किया गया है आदि पूरी जानकारी कुछ ही देर में जिला पुलिस के कप्तान मोहित हांडा पत्रकारों से रूबरू होते हुए देंगे। बता दें कि 5 दिन पूर्व ससोली रोड स्तिथ श्री गणेश ट्रेडर्स दुकान के बाहर गोलियां चलाई गई थी।
बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के एक दिन पहले ही इस दुकान के मालिक सुमित से 50लाख फिरौती की मांग की थी। गोली चलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, डीएसपी सुभाष सहित विभिन्न अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया था।