दुष्यंत चौटाला ने कर दी खजाने में बल्ले बल्ले

इस खबर को सुनें

हरियाणा की नई आबकारी नीति घोषित

हरियाणा के आबकारी विभाग ने रेवैन्यू में 17% की बढ़ोतरी का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

रिस्पांसिबल ड्रिंकिंग को फोकस करके बनाई गई नई आबकारी नीति

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में आबकारी विभाग ने लगातार दूसरे साल आमदनी बढ़ाने का रिकॉर्ड स्थापित किया

यमुना टाइम्स ब्यूरो

चंडीगढ़। मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा की नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई

हरियाणा की नई आबकारी नीति जून के दूसरे सप्ताह में लागू होगी, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया एलान

4 आउटलेट का बनाया एक जोन, दिल्ली की पॉलिसी में बदलाव आया है उसके हिसाब से भी बदलाव किया है-सीएम

जब किसी दूसरे राज्य की शराब हरियाणा से होकर निकलेगी, उसका पंजीकरण होगा। जब वह हरियाणा को क्रॉस करेगी, उसके लिए समय निर्धारित किया जाएगा।

डिस्टलरी पर भी निगरानी होगी, कितना उत्पादन हुआ है और कितना माल बिका है। सभी वाइन डिस्टलरी में हाई रेजुलेशन कैमरे लगाने का फैसला

कम अलकोलिक मात्रा वाली शराब के आयात शुल्क को कम किया है

2021-22 में आबकारी विभाग को 7 हजार 900 करोड़ की आमदनी हुई जो लक्ष्य से 17% अधिक है । अगली बार का टारगेट 9200 करोड़ का रखा गया है ।

रिसपॉसिबल ड्रिंकिंग को बढ़ावा देने के लिए कम परसेंटेज अल्कोहल वाली शराब की बिक्री को प्रोत्साहित देने का फैसला

  1. मुख्यमंत्री ने लगातार दूसरे साल लक्ष्य से 17% ज्यादा रेवेन्यू अचीव करने के लिए आबकारी विभाग के रणनीतिकारों और अधिकारियों को बधाई दी
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे