अपूरणीय क्षति, लता मंगेशकर जी आने वाले युगों तक लोगों के दिलों पर राज करती रहेंगी – गृह मंत्री अनिल विज

इस खबर को सुनें


अम्बाला :- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने भारत रत्न गायिका कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर दुख व्यक्त किया और इसे संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

श्री विज ने आज ट्वीट करके कहा कि ‘भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका शरीर जरूर पंचतत्व में विलीन हो जाएगा परन्तु आने वाले युगों तक वह लोगों के दिलों पर राज करती रहेंगी, उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि‘।

गौरतलब है कि रविवार सुबह 92 वर्षीय भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर जी का निधन मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो गया था। वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थी और अस्पताल में दाखिल थी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे