निर्मल सिंह जी के जन्मदिवस पर कार्येकर्तों ने ओल्ड ऐज होम में बाटे फल व शाल वितरित की

इस खबर को सुनें

अम्बाला छावनी-हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह जी का जन्मदिन आज उत्साह के साथ मनाया गया। उनके समर्थकों व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अम्बाला छावनी के हाथी खाना मंदिर के नजदीक ओल्ड ऐज होम में निर्मल सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर वहाँ जाकर बुजुर्गो को फल वितरित करके और सभी बुजुर्गो को शाल भेट कर उनकी लम्बी आयु की कामना की। इस अवसर पर सभी बुजुर्गो ने निर्मल सिंह की लम्बी आयु के लिए गीत भी गाये व साथ ही कहा की निर्मल सिंह जी के स्वस्थ जीवन के साथ साथ उनके लिए वैभव,ऐश्वर्य,उन्नति,प्रगति,आदर्श,स्वास्थ्य,और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखने की कामना भी की। सबसे पहले निर्मल सिंह जी के निवास पर हरियाणा डेमोक्रटिक फ्रंट के अनेको नेताओ और कार्येकर्ताओं ने केक काटते हुए निर्मल सिंह जी की दीर्घायु की कामना की। उनके निवास पर अलसुबह से ही हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था I पूर्व मंत्री निर्मल सिंह जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में कार्येकर्ताओं ने चित्रा सरवारा की अगुवाई मे कई धार्मिक संस्थानों पर जन्मदिवस मनाया व कार्येकर्ताओं ने फ्रूट इत्यादि बांटकर ख़ुशी जाहिर की इस मौके पर उपस्थित कार्येकर्ताओं ने निर्मल सिंह जी को एक प्रगतिशील ही नहीं बल्कि एक जुझारू नेता की संज्ञा दी निर्मल सिंह जी के जन्मदिवस पर अम्बाला छावनी के अनेको धार्मिक,सामाजिक संगठनो व समाज के प्रतिष्ठित लोगो ने उनके निवास पर जाकर बधाई दी चित्रा सरवारा खुद कार्येकर्ताओं के आवाहन पर ओल्ड ऐज होम पहुंची व वहाँ उपस्थित बुजुर्गो को फल वितरित करते हुए उनको शाल भेट की और उन बुजुर्गो से आशीर्वाद प्राप्त कर निर्मल सिंह जी के जीवन की मंगलकामना की I इस अवसर पर पर चित्रा सरवारा के साथ मुख्य रूप से हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता विकास वालिया, गगन डांग,प्रमोद अग्रवाल,अविनाश,विजय गुम्बर,अजय पहलवान,राजन शास्त्री,सुरिंदर राजू शर्मा,अधिवक्ता अमित हांडा,प्रदीप कुमार डैनी,मोहनलाल बॉबी,जितेश जिप्सी,राजकुमार सुंदरनगर,ललित शानू,मनीष इनसा,गुरकिरपाल सिंह जस्सल,राजकुमार मट्टू,नरिंदर शाह,पप्पू पहलवान,कमल धीमान इत्यादि उपस्थित रहेI

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे