अम्बाला की नियमित कॉलोनी में 7A लागू सिरसा में नही, अम्बाला की जनता से मजाक:-ओंकार सिंह

इस खबर को सुनें

गब्बर के छेत्र में जनता से अन्याय क्यों ?

डीटीपी अम्बाला सीधा जवाब देने की बजाए गोल-गोल घुमा रहा है।

हरियाणा सरकार द्वारा नियमित कॉलोनियों पर भी धारा 7A लागू करने के अम्बाला प्रशासन के निर्णय पर चर्चा करने व आगे की रणनीति निर्धारित करने के लिए प्रॉपर्टी डीलरों व वकीलों की मीटिंग की गई। मीटिंग में अम्बाला प्रशासन के तुगलकी व नासमझी भरे आदेश की निंदा करते हुए इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि समझ से परे है कि अम्बाला की नियमित कॉलोनियों के खसरा नम्बर पर 7A लागू सिरसा में लागू नही है, सिरसा के जिला नगर योजनाकार ने अपने पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि नियमित कॉलोनियों के मामले में डीटीपी की एनओसी अवांछनीय है जबकि अम्बाला की जनता से भद्दा मजाक हो रहा है। अम्बाला जिले की डीटीपी द्वारा तहसीलदार के पत्र का स्पष्ट जवाब न देने के कारण जनता परेशानी झेल रही है। बात समझ से परे है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के गृह छेत्र का डीटीपी नियमित कॉलोनी बारे स्पष्ट जवाब दे देता है और गृहमंत्री के गृह छेत्र के डीटीपी का जवाब जलेबी की तरह गोल गोल घूम रहा है। आरटीआई के जवाब भी डीटीपी देने को तैयार नही। जिले का डीटीपी गृहमंत्री की दबंग छवि से वाकिफ नही है यह सोचना तो गलत होगा, हां यह जरूर हो सकता है कि नाक की लड़ाई में जनता का जान बूझकर नुकसान किया जा रहा हो। कुछ भी हो जनता को तो न्याय चाहिए ही और यदि प्रशासन ने न्याय न किया तो कल तहसीलदार द्वारा इनकार की गई रजिस्ट्री लेकर उच्च न्यायालय की शरण ली जाएगी ताकि जनता को न्याय मिले। इसके अतिरिक्त ओर कोई उपाय भी नही है क्योंकि मंत्री से लेकर संतरी तक सब अपने अपने काम मे व्यस्त हैं। जनता का तो साईं राम ही मालिक है। इस अवसर पर महिंदर सेठी, अशोक गोयल, सुनील सेठी, संजीव जैन, अनिल लम्बा, राजेश चोना, सौरभ कुमार, विनीश खन्ना, राजेश डडवाल, शेरी सिंह, अरविंद अग्रवाल, वीरेंदर पाहवा, सुमित चौहान, अरुण वशिष्ठ, परीक्षित शर्मा, राजीव दुग्गल, अनिल मल्होत्रा, धर्मेन्द्र कुमार, संजय, संजीव सचदेवा, निशु गुप्ता, अनिल वर्मा, योगेश कुमार, राजेश ढींगरा, लाहौरी भाई, विक्रम सिंह, जगदीश कुमार, हर्ष बक्शी, मुकेश गुप्ता, विकास पृथि, केशो राम गोयल, विमल गोयल, नीरज शर्मा, लवली, डिम्पल राणा, मनदीप राणा, सोमपाल राणा, नवीन मनचंदा, परमिंदर सिंह, नवनीत मेहता, दमनप्रीत सिंह, राजीव मेहता, राजेश शर्मा, नीरज अरोड़ा,बच्चन नाथ, सुंदर नाथ, अश्विनी डांग, वरिंदर गांधी, वरिंदर सिंह, बलजीत सिंह, वरिंदर बाठ व अन्य उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे