आज मंगलवार है लेकिन हनुमान जी की पूजा आज ही क्यों

इस खबर को सुनें

*मंगलवार को ही क्यों की जाती है बल, बुद्धि और विद्या के दाता हनुमान जी की पूजा*

यमुना टाइम्स ब्यूरो
फीचर डेस्क: आखिर मंगलवार को ही क्यों वैसे तो आप किसी भी भगवान की पूजा किसी भी दिन कर सकते हैं लेकिन हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित हैं और उस दिन उन भगवान की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। ठीक इसी तरह मंगलवार का दिन हनुमान जी  का दिन माना जाता है और इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से मनोवांछित और उत्तम फल की प्राप्ति होती है। यहाँ प्रश उठता है कि आखिर मंगलवार को ही हनुमान जी की पूजा करने के पीछे का कारण क्या है? अगर आपके मन में भी कभी न कभी ये सवाल आया होगा, तो यहां जानें उसका जवाब और हनुमान जी पूजा करने के दौरान किन नियमों का पालन है जरूरी।


  1. इस वजह से मंगलवार को होती है हनुमान जी की पूजा
    पौराणिक मान्यताओं और विशेष कर स्कंद पुराण के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, इस कारण से यह दिन उनकी पूजा के लिए समर्पित कर दिया गया. इस दिन विधि विधान के साथ बजरंगबली की पूजा करने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं, श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और संकटों को भी दूर करते हैं. यही कारण है कि हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है. इसके अलावा चूंकि हनुमान जी को मंगल ग्रह  का नियंत्रक भी माना जाता है, इसलिए भी मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत और उपवास रखने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदरकांड का पाठ बेहद फलदायी माना जाता है।
    हनुमान जी की पूजा और मंगलवार के व्रत में इन बातों का रखें ध्यान
    – हनुमान जी की पूजा करते समय पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
    – जब भी पूजा करें, मन और तन से पवित्र होकर ही करें. पूजा के दौरान मन को इधर-उधर भटकने न दें. शांत मन से ही करें पूजा।
    – मंगलवार के दिन व्रत रख रहे हैं तो इस दिन नमक न खाएं और अगर किसी मीठी चीज का दान कर रहे हों तो उसका भी सेवन न करें।
    – मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने के साथ ‘ॐ श्री हनुमते नमः’ का जाप करना भी फलदायी माना जाता है।
    – इस दिन लाल वस्त्र पहनना शुभ होता है, भूलकर भी काले या सफेद कपड़े पहनकर हनुमान जी की पूजा न करें।
    – मंगलवार का व्रत रखने वाले व्यक्ति को पूरे दिन में एक बार भोजन करना चाहिए।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे