ब्रेकिंग: यमुना नगर पहुंची और शव सन्यासिन मां प्रेम कोमल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली में 11 दिसंबर को देशभर के ओशो अन्याय और प्रेमी एकजुट होंगे।
पत्रकारों से बातचीत में ओशो मेडिटेशन सोसायटी लुधियाना की मां प्रेम कुमार ने कहा कि आज चांद काली भेड़ें ओशो की विरासत को बेचने की तैयारी कर रही हैं और ओशो आश्रम पुणे में प्रवेश के लिए रखी गई शुल्क दरें भी इतनी ज्यादा बढ़ा दी गई है कि कोई भारतीय उसमें प्रवेश नहीं कर सकता इस सब के विरोध में देशभर के ओशो अन्याय और अशोक प्रेमी दिल्ली के जंतर मंतर में एकत्रित होंगे ध्यान सत्संग करने के उपरांत वह इसके विरोध में पैदल मार्च करते हुए मांग पत्र सौंपेंगे
2021-12-06