अब लापरवाह अधिकारियों की खैर नही: गुप्ता

इस खबर को सुनें
जो अधिकारी लोगों की नहीं सुनेगा उसे सर्विस से हटाने की की जाएगी सिफारिश: टीसी गुप्ता मुख्य आयुक्त, हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग
यमुना टाइम्स ब्यूरोI
 यमुनानगर (राकेश भारतीय)
 हरियाणा में लोगों की समस्याएं ना सुनने और समय पर उनका संतोषजनक उत्तर ना देने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं। तीन बार ऐसी शिकायत आने पर हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त ऐसे अधिकारियों को सर्विस से हटाने की सरकार से सिफारिश करेंगे।
यमुनानगर में लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित एक वर्कशॉप में भाग लेने आए हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त  टीसी गुप्ता ने कहा उनके संज्ञान में ऐसी शिकायतें आती हैं कि अधिकारी कई कई बार शिकायत देने के बावजूद उनका समाधान नहीं करते। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 546 सेवाएं लोगों की जिंदगी से जुड़ी हुई हैं। उन सभी में समय सीमा तय है। इस समय सीमा में जो अधिकारी व कर्मचारी कोताही बरतेगा, वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि अभी तक प्रदेश में 250 लोगों को इस संबंध में नोटिस जारी किए जा चुके हैं जबकि चार अधिकारियों पर जुर्माना किया जा चुका है।  गुप्ता ने बताया कि यह उनके दौरे का 17वा जिला है, बाकी 5 जिलों  में भी अगले 10 दिन में दौरा कर लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि  जिस अधिकारी पर तीन बार जुर्माना लगा सरकार को ऐसे अधिकारी की बर्खास्तगी के लिए सिफारिश की
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे