वैकसिनेशन कैंप का आयोजन किया

इस खबर को सुनें
रिपोर्ट पवन शर्मा
रिपोर्ट पवन शर्मा

यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर, 18 जुलाई ( पवन शर्मा )जन कल्याण परिषद जगाधरी व स्वास्थ्य विभाग सिविल अस्पताल जगाधरी द्वारा गौरी शंकर मंदिर जडौदा गेट जगाधरी के प्रांगण में नि:शुल्क कोरोना वैकसिनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को पहली डोज लगाई गई व जिन लोगों को पहली डोज लगे हुए 84 दिन पूरे हो गए थे उनको कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नि:शुल्क लगाई गई।

इस शिविर में 332 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। कोरोना वैक्सीन लगवाने आए सभी लाभार्थियों को जन कल्याण परिषद जगाधरी द्वारा फ्री मास्क भेंट किए गए और सभी व्यक्तियों के लिए जलपान एवं चाय आदि की सुविधा भी नि:शुल्क दी गई। संस्था के सदस्यों ने अवगत कराया कि निकट भविष्य में भी ऐसे ही कोरोना वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा व समाज के कार्यों में संस्था हाथ बंटाती रहेगी। उल्लेखनीय है कि जन कल्याण परिषद जगाधरी द्दारा विगत बहुत से वर्षों से सिविल हास्पिटल जगाधरी में सुबह के वक्त मरीजों के लिए नि:शुल्क दूध, चाय, रस, ब्रेड आदि की वयवस्था प्रतिदिन निस्वार्थ भाव से की जा रही है, संस्था का उद्देश्य जनसेवा करना है। इस दौरान संस्था से महिंदर गोयल, प्रवीण कुमार गुप्ता, महेंद्र गोयल, जीएस शर्मा, हरि शंकर शर्मा, बृजेश कुमार शर्मा, विजय मदान, ताराचंद, गौरव सेठी, रवि महाजन, कैलाश गर्ग व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे