इस खबर को सुनें

बदमाशो ने ठेकेदार से छीने 25 हजार ,पीट पीट कर किया अधमरा

ठेकेदार का आरोप बदमाशो ने कुछ दिन पूर्व मांगी थी रंगदारी

यमुुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर (राकेश भारतीय ) खजूरी रोड स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के ठेकेदार
से बीती रात पांच  लोगों ने 25 हजार छीन लिए। उन्होंने  ठेकेदार की जमकर
पिटाई भी की गई। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
खजुरी रोड स्तिथ अपेक्स प्लाईवुड में ड्रायर ठेकेदार राकेश कुमार ने आरोप
लगाया कि कुछ दिन पूर्व कुछ लोग उसके पास आए, कहने लगे यदि काम करना है
तो उन्हें रंगदारी के पैसे देने होंगें। जिस पर उसने इंकार कर दिया। आरोप
है कि उसे देख लेने की धमकी दी गयी । बीती रात जब वह लेबर के पैसे देकर
घर लौट रहा था तो उन्ही लोगो ने  सड़क पर उसे रोक लिया उनके हाथो में

 

लाठियाँ और कस्सी के बिंडे थे । राकेश के अनुसार उसने आपनी जान बचाने के
लिए वापस फैक्ट्री की और अपनी बाईक दौड़ा ली । फेक्ट्री के नजदीक एक
धर्मकांटे पर जाकर मदद मांगी लेकिन आरोपी हाथों में डंडे और बिंडे लेकर
आए और उसकी जमकर पिटाई की कांटे पर दो लोग थे लेकिन बदमाशो की संख्या 5,6
होने के कारण वह डर गये ।बदमाशो ने उसकी पिटाई करते हुए  उसकी जेब से25
हजार छीन लिए और फरार हो गये। दूसरी और सदर एसएचओ इंस्पैक्टर विजय ने इस
बारे बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। प्राथमिक जांच में ये लड़ाई
झगडे का मामला लगता है जिसके चलते रविवार  शाम दोनों पक्षों को सुनकर और
मौका कर सच्चाई निकाली जाएगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे