नृत्य प्रतियोगिता में गगन तथा गायन प्रतियोगिता में कवलजीत और मुस्कान ने मारी बाजी

इस खबर को सुनें

-जीएनजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का करवाया आयोजन

यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर, 19 जून ( पवन शर्मा )कोरोना महामारी के इस दौर में प्रभाव की निष्क्रियता को कम करने तथा छात्राओं के मनोरंजन के लिए गुरू नानक गल्र्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से ऑनलाइन नृत्य और गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्षा बबीला चैहान ने बताया कि कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा की अध्यक्षता में यह आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं में सुखमण गांधी, बबीला चैहान और डॉ मनदीप कौर द्वारा निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई गई। ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता में बीएससी बीएड द्वितीय वर्ष की गगनदीप कौर प्रथम, लवलीन कौर द्वितीय और बीएससी बीएड प्रथम वर्ष की सुरभी शुक्ला व रमा तृतीय स्थान पर रही व बीएससी बीएड द्वितीय वर्ष की प्रज्ञा, बीए बीएड प्रथम वर्ष की सोनी और एमए अर्थशास्त्र द्वितीय वर्ष की निशा ने सांत्वना पुरस्कार जीता। गायन प्रतियोगिता में एमए म्यूजिक प्रथम वर्ष की कवलजीत कौर और बीए एक्नॉमिक्स आनर्स द्वितीय वर्ष की मुस्कान प्रथम, बीएससी बायो टैक तृतीय वर्ष की आस्था कौशिक और एमए म्यूजिक प्रथम वर्ष की आस्था द्वितीय स्थान पर रही और बीकॉम आनर्स द्वितीय वर्ष की गगनदीप कौर और बीए द्वितीय वर्ष की सोनाली तृतीय स्थान पर रही। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दोनों प्रकार की गतिविधियों का करवाया जाना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने अर्थशास्त्र विभाग के सभी सदस्यों को भी शुभकामनाएं दी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे