निगम और मेयर पर लग रहे भ्रस्टाचार के आरोप तो मेयर ने विधायक के साथ ……..

इस खबर को सुनें

मॉडल टाउन में विधायक व मेयर ने टाइलों को उखाड़ जांची गुणवत्ता

– मॉडल टाउन में किए गए करोड़ों के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर(राकेश भारतीय ) निगम और निगम के मेयर पर लग रहे भ्रस्टाचार के
आरोपों का असर है या कुछ और लेकिन मेयर ही नही अब विधायक भी पारदर्शिता
को परखने के लिए मैदान में उतर आये है आज विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व
मेयर मदन चौहान ने मॉडल टाउन में करोड़ों की लागत से किए गए विकास
कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान इन्होंने नेहरू पार्क रोड, डीएवी
डेंटल कॉलेज रोड, गोविंदपुरी रोड, एसपी आवास रोड, जब्बी वाला गुरुद्वारा
रोड किनारे किए गए टाइल वर्क की जांच की। मेयर चौहान व विधायक ने टाइलों
को उखाड़कर गुणवत्ता की जांच की। एक स्थान पर टाइलों में कमी मिलने पर
विधायक अरोड़ा व मेयर चौहान ने संबंधित ठेकेदार की पैमेंट में कटौती करने
के अधिकारियों को निर्देश दिए। जबकि अन्य स्थानों पर किए गए विकास कार्य
देख विधायक संतुष्ट नजर आए।
शनिवार दोपहर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, अधीक्षक
अभियंता आनंद स्वरूप, कार्यकारी अभियंता रवि ओबरॉय, कनिष्ठ अभियंता कपिल
कांबोज, वार्ड नंबर आठ पार्षद विनोद मरवाह, पार्षद सुरेंद्र शर्मा,
पार्षद संजीव कुमार, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू, भाजपा नेता
गिरीश पूरी व अन्य के साथ मॉडल टाउन में किए गए विकास कार्यों के
निरीक्षण पर निकले। सबसे पहले एसपी आवास रोड किनारे लगाई गई टाइलों का
निरीक्षण किया गया। विधायक व मेयर ने खुद टाइलों को उखाड़कर गुणवत्ता की
जांच की। नीचे डाले गए गटके का उखाड़ कर देखा गया। जहां कुछ टाइलें ठीक
नहीं मिली। एसपी आवास रोड के बाद गोविंदपुरी रोड व संतपुरा रोड पर
पहुंचे। यहां अमूल कॉर्नर के पास सड़क किनारे लगाई गई इंटरलॉकिंग टाइलों
की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान मेयर व विधायक ने अधिकारियों को मौके
पर मिली खामियों को दूर करने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश
दिए। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सरकार की ओर से हर विधानसभा
में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नगर निगम एरिया के
हर वार्ड व कॉलोनियों का विकास किया जा रहा है। मेयर चौहान ने कहा कि
निगम की ओर से हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे