कुंडी तालाब पार्क का होगा सौंदर्यकरण, लगेंगे फव्वारे, दीवारें होगी पेंट – कंवरपाल

इस खबर को सुनें

कुंडी तालाब पार्क का होगा सुंदरीकरण, लगेंगे फव्वारे, दीवारें होगी पेंट – कंवरपाल
– शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने निवर्तमान मेयर व निगम अधिकारियों के साथ किया कुंडी तालाब पार्क का दौरा

 

यमुना टाइम्स ब्यूरो

यमुनानगर(राकेश भारतीय) हरियाणा के स्कूलशिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, निवर्तमान मेयर मदन चौहान व अन्य अधिकारियों के साथ जगाधरी में कुंडी तालाब पार्क का दौरा किया। पूरे पार्क में पैदल घूमकर उन्होंने बारीकी से पार्क की हर व्यवस्था की गहनता से जांच की। उन्होंने निगम अधिकारियों को पार्क का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा

। पार्क की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्मचारी तैनात किया जाएगा। जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। पार्क का दौरा करने के बाद मंत्री कंवरपाल ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क की दीवारों को पेंट किया जाए। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बेहतर हो। फव्वारे लगाए जाएं। दीवारों पर समाज को अच्छा संदेश देने संबंधित स्लोगन लिखे जाए। पार्क में उगे घास की कटिंग कराए। ओपन जिम को व्यवस्थित रखा जाए। पार्क में शरारती तत्व पौधों, ओपन जिम उपकरणों, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था बनाए रखने व अन्य सुविधाओं को नुकसान न पहुंचा सके, इसलिए यहां पर कर्मचारी तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि पार्क को डेवलप करने में काफी समय लगता है। धीरे धीरे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। कुंडी तालाब पार्क हमारे शहर का सबसे बड़ा पार्क है। पहले यहां तालाब होता था। जहां गंदा पानी जमा रहता था। अब यहां यह सुंदर पार्क डवलेप किया गया है। इसको सुंदर बनाया जा रहा है। जल्द ही यह पार्क बहुत सुंदर बनेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के फिट इंडिया, स्वस्थ इंडिया संदेश को लेकर हर नागरिक व्यायाम, सैर, योग व अभ्यास कर अपने शरीर को स्वस्थ रखें।

 

इसके लिए हर पार्क को सुंदर बनाया जा रहा है, हर पार्क में ओपन जिम स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि हर शहरवासी यहां अभ्यास कर अपने शरीर को स्वस्थ व फिट बनाए रखें। निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने कहा कि जगाधरी में नगर निगम द्वारा जहां अब कुंडी तालाब पार्क बनाया गया है, यहां पर पहले गंदगी के अंबार होते थे। कीचड़ जमा रहता था। लेकिन मंत्री कंवरपाल के प्रयास से नगर निगम द्वारा यहां पर सुंदर पार्क बनाया गया।

 

निगम द्वारा इस पार्क को सुंदर बनाया जा रहा है। जल्द ही यह पार्क शहर का सबसे सुंदर पार्क होगा। मौके पर उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, एक्सईएन विकास धीमान, एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, सीएसआई हरजीत, एसआई अमित कांबोज, एमई मुनेश्वर भारद्वाज, जेई गगन, जेई प्रवीण मलिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, रामेश्वर चौहान, ओमपाल, प्रियांक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे